Breaking News

6/recent/ticker-posts

बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी के स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग को जदयू नेता का मिला समर्थन

पटना | अनूप नारायण :
उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी जी द्वारा बिहार के बाहर फंसे लोगों को बिहार लाने के स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग को जदयू नेता मनोज लाल दास मनु ने समर्थन करते हुए कहा कि ट्रेन चलाए बिना लोगो को बिहार लाना सम्भव नही है।कोटा में तीस बस पापु यादव द्वारा ले जाने को महज नौटंकी बताया।तीस बस लेकर कोटा जाने से समस्या का समाधान नही है।पहला तो कोटा में ही नही लोग फंसे है ,पूरे देश मे है।केबल कोटा से ही छात्र को लाना होता तो बात थी।30 बस में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मात्र 600 से 700 लोग ही आ सकते है,जबकि कोटा से 12000 लोगो को लाना है।तो तीस बस लेकर जाना महज नौटंकी ही तो है।कल तक चार सौ बीस लेकर जाने की घोषण करने बाले खुद तो बिहार में आये नही और इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे मजबूती से प्रधानमंत्री के समक्ष रखी थी । नीतीश कुमार की सरकार इस मामले पर पैनी नजर रखे है।सभी प्रदेश के नोडल पदाधिकारी की  नियुक्ति की है,नीतीश कुमार धरातल पर रह कर काम कर रहे है न की राजनीति कर रहे है।