बदनाम गली में भी राहत लेकर पहुँचा 'मैं बेगूसराय का बेटा हूँ' टीम - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शुक्रवार, 15 मई 2020

बदनाम गली में भी राहत लेकर पहुँचा 'मैं बेगूसराय का बेटा हूँ' टीम

बेगूसराय | अनूप नारायण : बखरी प्रखण्ड के अंतर्गत सलौना पँचायत के नदेल गाँव जहां वर्षो से मांगलिक बेला पर नाच गाना कर जीवन यापन करने वाली गणिकाएं पर भी लॉक डाउन के बाद रोजी रोटी की चिंता बढ़ी है।
 टीम आज वहां पहुँच कर 60 परिवार को चावल,दाल, आटा, सरसो तेल,आलू,प्याज,सोयाबीन,बिस्किट,साबुन,नमक आदि सामग्री का वितरण किया।

ज्ञात हो कि  टीम मकसद सिर्फ राहत सामग्री का वितरण करना ही नही है बल्कि हमारा प्रयास है कि लॉक डाउन की इस कठिन अवधि में ऐसे वर्ग पर भी सरकार ध्यान दे।

आज के अभियान में पूर्व एमएलसी भूमिपाल राय,समाजसेवी रजनीकांत पाठक,मनोज कुमार,प्रशांत पोद्दार, बीरबल ठाकुर,बाबुल ठाकुर,पूर्व मुखिया सुरेंद्र राय,राजकुमार आदि वितरण में सहयोग की।

Post Top Ad -