Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : रिजल्ट से फेल व असंतुष्ट परीक्षार्थियों को BBOSE दे रहा सफल व सन्तुष्ट होने का मौका


 【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:-

बिहार बोर्ड के अलावे सीबीएसई, आईसीएसई एवं अन्य बोर्ड के रिजल्ट में भी ऐसे कई छात्र - छात्रा हैं जो फेल कर गए हैं, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं, क्यूँकि उनके लिए आगे की राह दिखाने के लिए बीबाॅस के दरवाजे खुले हैं। बीबॉस यानी बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग एंड एग्जामिनेशन। यह बिहार सरकार के शिक्षा विभाग का एक ऑटोनॉमस ऑर्गनाइजेशन है। इसे राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तरीय बोर्ड के समतुल्य मान्यता प्रदान की गई है। इसके द्वारा मान्यता प्राप्त तकनीकी संस्थानों सहित सभी विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए वैध है।  जिले के गिद्धौर स्थित महाराजा चन्द्रचूड़ विद्यामन्दिर बीबॉस का पंजीकृत केन्द्र है, जहां से फेल छात्र या मेट्रिक इंटर करने वाले नये छात्र पंजीकृत हो सकते हैं।

इस सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी साझा करते हुए गिद्धौर महाराजा चन्द्रचूड़ विद्यामंदिर के वरीय शिक्षक सह उपसमन्वयक कृष्णकान्त झा एवं समन्वयक मंजूर आलम संयुक्त रूप से बताते हैं कि इस बोर्ड में सालों भर नामांकन का प्रावधान है। परंतु परीक्षा वर्ष में दो बार(जून/ दिसंबर) माह में आयोजित की जाती है। वर्षों से छूटी हुई पढ़ाई वाले इच्छुक शिक्षार्थी बीबॉस से मैट्रिक-इंटर कर अपना भविष्य बना सकते हैं। उन्होंने ने बताया कि समय और साल बचाने के लिए बीबाॅस का दूसरा विकल्प नहीं है। फेल या किसी अन्य कारणों से स्कूल छोड़ देने से हताश व निराश होने वाले बच्चों के लिए ही सरकार ने बीबाॅस की व्यवस्था की है।