Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज के कोलहाना गांव में बिजली जलाने को लेकर हुआ विवाद, समाजसेवी ने पहलकर सुलझाया


अलीगंज (चन्द्र शेखर सिंह) :- प्रखंड के कोलहाना गांव में एक सप्ताह पूर्व बिजली ट्रांसफार्मर से बिजली जलाने को लेकर गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट व रोडेबाजी हुई थी और दोनो पक्षों में तनाव बना हुआ था। इसको लेकर गांव में दोनों पक्षों ने आपस में बैठकर समझौता करने का निर्णय लिया।


 दोनों पक्षों ने समाजसेवी धर्मेद्र पासवान व सुधीर प्रसाद सिंह के पहल पर आपस में बैठकर समझौता किया गया। गांव में दोनों पक्षों के मौजूदगी में आपसी सद्भाव व भाईचारे के साथ रहने के लिए प्रेरित किया गया, और कहा गया कि एक दुसरे के सहयोग करें तभी समाज का विकास व उत्थान होगी। समाजसेवी धर्मेद्र पासवान ने कहा कि आपस हम सभी एक हैं,एक गांव के एक घर एक मुहल्ले का निवासी है। हमारी भारतीय संस्कृति सभ्यता एकता का परिचायक रहा है। इसलिए छोटी-छोटी बातों पर आपस में विवाद न करें।जिससे हमारे लोगों को ही नुकसान होगी। बता दें कि बीते दिनों कोलहाना गांव में लगे दो ट्रान्सफार्मर में से एक खराब हो गया था। तो दुसरे मुहल्ले के लोगों ने पेयजल के दिक्कत को देखते हुए अपने ट्रांसफार्मर से समरसेबुल चलाने के लिए इजाजत दे दी। जब खराब बिजली ट्रांसफरमर ठीक हो गया। वे लोगों को अपने तार हटाने की बात कही गयी तो दोनों पक्षों में जमकर मारपीट व रोडेबाजी हुई। और तनावपूर्ण बना हुआ था।इसी तनाव को समाजसेवी व ग्रामीणों के पहल पर आपस में बैठकर सुलझा लिया गया। मौके पर अशोक कुमार, दिनेश कुमार, दिलीप कुमार, संदीप कुमार के अलावे दर्जनो लोग मौजूद थे।