Breaking News

6/recent/ticker-posts

झाझा के धमना में नवोत्थान फाउंडेशन ने 50 गरीबों के बीच बांटी राहत सामग्री

न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:-

 कोरोना संक्रमण को लेकर कई स्वयंसेवी संस्था व  समाज सेवी आगे आने लगे हैं। इसी कड़ी में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन रोजगार व  पर्यावरण को लेकर काम करने वाली संस्था नवोत्थान फाउंडेशन की ओर से धमना गांव में 50 गरीबों में प्रत्येक को 2 किलो चावल, 500 ग्रा. आलू, दाल व एक पैकेट नमक राहत सामग्री के रूप में वितरित की गई।


मौके पर संस्था के स्टेट कॉर्डिनेटर जलज राय ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान संस्था इस संकट की घड़ी में राज्य के कई जिले एवं प्रखंड के गावों में लगातार लोगो को राहत पहुंचाने का कार्य कर रही है। इस बीच समाजिक दूरी का भी ख्याल रखा जा रहा है। उन्होने बताया कि आगामी भविष्य में फाउंडेशन द्वारा मास्क व सेनेटाइजर का भी वितरण किया जाएगा।
मौके पर संस्था के जोनल कॉर्डिनेटर विवेक सिंह ने लोगों को इस कोरोना काल मे इम्युनिटी बढ़ाने व सन्तुलित आहार के विषय में विस्तारपूर्वक बताया।
इस मौके पर स्थानीय प्रतिनिधि अभिलाष कुमार, नॉलेज बिसन  स्कूल के निदेशक जनार्दन रॉय, शैलेंद्र अचार्य , दिनेश पांडेय, संजय यादव , जवाहर यादव , मनोज मिश्रा, ओंकार ठाकुर, संजय रावत आदि मौजूद रहे।