Breaking News

6/recent/ticker-posts

सिमुलतला : मिल्ट चेरिटेबल प्राइमरी स्कूल ने 500 जरूरतमंद परिवारों को बांटे खाद्य सामग्री

सिमुलतला (गणेश कुमार सिंह) :- लॉक डाउन में  जंहा गरीब व लाचार लोगों के बीच बहुत विकट स्थिति उत्तपन्न हो गयी है, ऐसे में सिमुलतला के मिल्ट चेरिटेबल प्रायमरी स्कूल की ओर से ऐसे लाचार परिवारों को चिन्हित कर 500 परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया । इस वितरण कार्य का कार्यभार सिमुलतला बाजार स्थित मां काली जेनरल स्टोर के व्यवसायी नीलू सिंह को दिया गया। इन्होंने ऐसे असहाय व गरीबों को एक सप्ताह से चिन्हित किया  जो वास्तव में बहुत ही लाचार एवं गरीब थे।व्यवसायी नीलू सिंह का कहना था कि मैं अपने क्षेत्र के तमाम लोगों की वस्तु स्थिति से अच्छी तरह वाकिफ हुं. मेरे हिसाब से जो निहायत गरीब असहाय था उसी लोगों को चिन्हित किया जिसमें सुदूरवर्ती गांव डहुआ, पटुआ,घोरपारन, अलगजरा,छोटी खुरण्डा, सलखोडीह,जरीडीह, कॉलोनी,गोपलामारन आदि गांवों के लोंगों को चिन्हित कर बुलाया गया और सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुवे बारी-बारी से लोगों में सम्मानपूर्वक खाद्य सामग्री दी गयी। खाद्य सामग्री में जिसमें 5Kg चावल दाल,आलू नमक आदि खाद्य सामग्री दी गयी।