【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:-
कोरोना जैसी महामारी के चलते लॉकडाउन के 68 वें दिन सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए साईकिल यात्रा विचारमन्च के 10 सदस्यों ने प्रखण्ड परिसर से निकलकर कचहरी चौक, कल्याणपुर नदी को पार करते हुए थेगुआ पंचायत के अंतर्गत गारो नवादा ग्राम में लगभग 2 दर्जन पौधा लगाकर 230 वीं यात्रा पूर्ण की गई।
इस दौरान मंच के सदस्य विनय कुमार तांती ने बताया कि नदियां हमें जीवन देती हैं लेकिन विडम्बना देखिए कि हम उन्हें नाला बना दे रहे हैं। ऐसे में सीवेज की समस्या उत्पन्न हो जा रही है। इन सब से निपटने के लिए हमें खुद को जागरूक कर नदी किनारे अधिक से अधिक पेड़ लगाने की आवश्यकता है।
मंच के सदस्यों ने कोरोना को लेकर आमजन से अपील करते हुए एस एम एस (सोशल डिस्टनसिंग, मास्क, सेनेटाइज़र) का मूलमंत्र दिया।
मंच के 230वे यात्रा में सदस्य संदीप कुमार रंजन, हरेराम कुमार सिंह, आकाश कुमार, रंधीर कुमार, विनय कुमार तांती, सचिराज पद्माकर, शेखर कुमार, अभिषेक आनंद, राजीव कुमार एवं चंदन मिश्रा के अलावे दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
कोरोना जैसी महामारी के चलते लॉकडाउन के 68 वें दिन सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए साईकिल यात्रा विचारमन्च के 10 सदस्यों ने प्रखण्ड परिसर से निकलकर कचहरी चौक, कल्याणपुर नदी को पार करते हुए थेगुआ पंचायत के अंतर्गत गारो नवादा ग्राम में लगभग 2 दर्जन पौधा लगाकर 230 वीं यात्रा पूर्ण की गई।
इस दौरान मंच के सदस्य विनय कुमार तांती ने बताया कि नदियां हमें जीवन देती हैं लेकिन विडम्बना देखिए कि हम उन्हें नाला बना दे रहे हैं। ऐसे में सीवेज की समस्या उत्पन्न हो जा रही है। इन सब से निपटने के लिए हमें खुद को जागरूक कर नदी किनारे अधिक से अधिक पेड़ लगाने की आवश्यकता है।
मंच के सदस्यों ने कोरोना को लेकर आमजन से अपील करते हुए एस एम एस (सोशल डिस्टनसिंग, मास्क, सेनेटाइज़र) का मूलमंत्र दिया।
मंच के 230वे यात्रा में सदस्य संदीप कुमार रंजन, हरेराम कुमार सिंह, आकाश कुमार, रंधीर कुमार, विनय कुमार तांती, सचिराज पद्माकर, शेखर कुमार, अभिषेक आनंद, राजीव कुमार एवं चंदन मिश्रा के अलावे दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।