Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : क्वेरेंटीन सेंटर में 17 प्रवासियों को कराया गया है भर्ती



गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) -:  गिद्धौर में बने क्वेरिटेईन सेन्टर में अन्य  प्रदेेशों सेे आने वालेे 17 प्रवासियों को लाया गया।


 बताते चलें कि अप्रवासी मजदूरों को रखने के लिए  कोरोनटाइन सेंटर बनाए गए हैं, जिसमें केरल , बिहार के भभुआ से और त्रिशूल कोच्चि  से आए हुए 17 लोगों को 21 दिन के लिए क्वेरेंटीन कर दिया गया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार केरल और बिहार के भभुआ से आए हुए लोग जो ट्रेन से जमुई पहुंचे और फिर उसे वहां से बस के द्वारा उन्हें गिद्धौर लाकर कोरेन्टाइन कर दिया गया। इनके सुरक्षा का जिम्मा प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कृष्णन् व अंचलाधिकारी अखिलेश सिन्हा और थाना प्रभारी आशीष कुमार को सौंपा गया है।
अंचलाधिकारी अखिलेश सिन्हा  ने बताया कि किसी भी व्यक्ति का कोरेन्टाइन सेंटर के अंदर प्रवेश मना है। वैसे लोग जो यहां कार्यरत हैं, उन्हें ही जाने आने की अनुमति दी जा रही है। इस अवसर पे स्थानीय प्रशासन के कई कर्मियों को शिफ्ट बनाकर उन्हें ड्यूटी पर लगाया गया है।