सोनो (Sono) :- चरकापत्थर थाना क्षेत्र के थमहन गांव में एक कलयुगी बेटे ने जमीन विवाद में अपने 70 वर्षीय बूढ़े बाप बलदेव यादव को पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। बाप को बचाने आए छोटे बेटे खूबलाल यादव तथा उसकी पत्नी कविता देवी पर भी लाठी डंडे से हमला किया। इस घटना में तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
इस बाबत जख्मी खूबलाल यादव ने चरकापत्थर में अपने बड़े भाई पावरित यादव तथा उसकी पत्नी ललिता देवी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। इधर चरकापत्थर थानाध्यक्ष शंभू शर्मा ने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो में करवाया गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।