Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो में जरूरतमंदों के बीच वितरित की जा रही है खाद्य सामग्री, पूर्व विधायक ने की पहल


सोनो (Sono) :- कोरोना वायरस के इस आपदा में अपने देश का कोई भी नागरिक भूखा न सोए, किसी भी नागरिक को परेशानी का सामना न करना पड़े, इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु सरकार के साथ कई संगठन देशभर प्रयासरत हैं।


लॉक डाउन के दौरान देशभर में लगातार जरुरतमंदों को राहत सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है।इसी कड़ी में पूर्व क्षेत्रीय विधायक सुमित सिंह की पहल पर चकाई विधानसभा क्षेत्र के  गरीब और दिहाड़ी पर मजदूरी करने वाले लोगों के बीच लगातार खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया लॉक डाउन में सबसे ज्यादा परेशानी रोज कमाने खाने वालों के साथ हो गई है। जिस कारण कई लोग भुखे रहने को मजबुर हैं। इसलिए गरीब एवं लाचार परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण लगातार किया जा रहा है। पूर्व विधायक समर्थकों द्वारा सोनो प्रखंड के दहियारी के बरसोतिया, बटिया बाजार, हेठ बटिया, मेघामारन, कुराबा, मनेरिया, भेड़िया आदि गांवों में जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया।


मौके पर सुमित सिंह समर्थक व जदयू कार्यकर्ता पंचानंद सिंह, चंद्रशेखर सिंह, अशीष बरनवाल, जदयू प्रखंड मीडिया प्रभारी विशाल कुमार, चंद्रदेव् बरनवाल, प्रमोद बरनवाल, मनोज सिंह आदि उपस्थित थे।