सोनो : कोरोना के कहर और लॉक डाउन के बीच सादगीपूर्ण मनाई गई रामनवमी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 2 अप्रैल 2020

सोनो : कोरोना के कहर और लॉक डाउन के बीच सादगीपूर्ण मनाई गई रामनवमी


सोनो (मदन शर्मा) :- Edited by- Abhishek.
कोरोना के बचाव को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन है , वहीं प्रखंडवासियों ने रामनवमी पर्व बड़ी सादगी से मनाया। रामनवमी पर्व ज्यादातर लोगों ने मंदिर के बजाए अपने अपने घरो में ही पवनपुत्र हनुमान की पूजा अर्चना कर सुख शांति के लिए कामना की। 

सोनो बाजार, विशुनचोक,विजली कालोनी, प्रखंड काँलोनी, मनधाता मंदिर में लोगों ने सोशल डिसटेन्स बनाकर ही पूजा अर्चना की। कहीं -कहीं तो मंदिरों में सिर्फ पुजारी ने ही पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया। भक्तों ने अपने अपने घरों में पवनपुत्र हनुमान जी का वार्षिक पूजा अर्चना करते हुए ध्वजारोहण किया। गाँवों के आलावे सभी जगहों पर ध्वाजारोहण करने से सज गाया है।
लॉक डाउन के चलते इसबार लोगों में चहलपहल और झुलुस देखने को नहीं मिला है। पुलिस प्रशासन ने भी क्षेत्र में रामनवमी पर्व को लेकर काफी सतर्क रहें और फ्लेग मार्च करते हुए नजर आये। प्रखंड के महेश्वरी गांव नवरात्रि पर्व को लेकर बड़ी धुमधाम से पूजा अर्चना करते थे और मंदिर में छाग बली करते थे, परंतु कोरोना को लेकर इस मंदिर में बड़ी सादगी के साथ पूजा अर्चना की ।

Post Top Ad -