Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : मृतक की रिपोर्ट आई नेगेटिव, लोगों ने ली राहत की सांस

सोनो (न्यूज़ डेस्क) :-  सोनो प्रखंड मुख्यालय के मुस्लिम टोला में एक 18 वर्षीय कोरोना संदिग्ध की मौत शनिवार को के बाद रात 12 बजे से ही प्रशासन ने एहतियातन पूरे प्रखंड मुख्यालय को सील कर दिया।

सील किया हुआ मार्ग, सोनो

सोनो बाजार प्रवेश द्वार, जुगड़ी मोड़, चुरहेत, केवाली मोड़, कटियारी मोड़ सहित सोनो में प्रवेश के सारे रास्ते पर बैरियर लगा दिया गया। प्रशासन पूरे तौर पर मुस्तैद थी। लगातार गश्ती कर लोगों को घरों में रहने की सख्त हिदायत दे रही थी। सब्जी, राशन, दुध सहित आवश्यक वस्तुओं की दुकानें, जो लॉक डाउन के दौरान खुल रही थी, उसे भी बंद करा दिया गया।

>> संबंधित ख़बर यहां क्लिक कर पढ़ें -

बता दें कि शनिवार को मेडिकल टीम ने संदिग्ध के स्वाब को जांच के लिए राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस आगमकुआं, पटना भेजा। रविवार करीब एक बजे के आसपास जब संदिग्ध की रिपोर्ट नेगेटिव आई, तो प्रशासन के साथ ही आम लोगों ने भी राहत की सांस ली। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशिभूषण चौधरी ने बताया कि आरएमआरआई पटना द्वारा उपलब्ध कराई गई रिपोर्ट में कोविड-19 नेगेटिव बताया गया है। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। मृतक में कोरोना का संक्रमण नहीं था।