Breaking News

6/recent/ticker-posts

सिमुलतला : गरीबों के लिए देवदूत बने SSB जवान, बांटे राहत सामग्री


सिमुलतला (गणेश कुमार सिंह) :-  सोलहवीं वाहिनी सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल द्वारा रविवार को अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र डहुआ गांव के  गरीब ग्रामीणों के बीच खाद्य सामग्री सहित राहत सामग्री का वितरण किया गया। राहत सामग्री पाकर ग्रामीण इस लॉक डाउन में इन बीरों को देवदूत के समान मान रहे थे।

सामग्री वितरण करते जवान

ग्रामीणों ने बताया कि अभी इस लॉक डाउन में हमारा कमाई बिल्कुल ठप हो गया है, हम गरीब लोग राशन को पहले से ज्यादा इकठ्ठा नही कर सकते , हमारे पास इतने पैसे ही नही, हम लोगों का जीवन यापन जंगल की सूखी लकड़ियां, पत्ते की पत्तल आदि को बेचकर ही करते है। इस विकट स्थिति में एसएसबी हमलोगों का तारणहार बनकर हमारी मदद की। इससे पहले भी एसएसबी की इस गांव के ग्रामीण पर विशेष कृपा रही है। हम ग्रामीण एसएसबी के कृतज्ञ है। वहीं युवा समाजसेवी डॉ. विजय यादव द्वारा लोगों के बीच मास्क, सेनिटाइजर, साबुन, हेंडवास आदि का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में सहायक सेनानायक हेमचन्द सिंह, सिमुलतला थाना के एसआई भरत पाठक, एसएसबी कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव सहित सहित एसएसबी के अन्य जवान मौके पर मौजूद थे।