कुमरडीह में पीएम पैकेज के तहत निःशुल्क अनाज वितरित, दिखी समाजिक दूरी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 19 अप्रैल 2020

कुमरडीह में पीएम पैकेज के तहत निःशुल्क अनाज वितरित, दिखी समाजिक दूरी

न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :- गिद्धौर प्रखंड के कोल्हुआ पंचायत अंतर्गत कुमरडीह ग्राम स्थित जन वितरण प्रणाली विक्रेता सुभाष कुमार राजहंस द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पीएचएच एवं अंत्योदय राशन कार्डधारियों के बीच निःशुल्क अनाज वितरित किया गया। इस बीच कार्डधारकों को पांच किलो प्रति यूनिट मुफ्त अनाज का वितरण किया गया।

अनाज वितरण करते डीलर

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पीडीएस संचालक सुभाष कुमार राजहंस ने बताया कि योजना के तहत अन्त्योदय व पात्र गृहस्थ राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किलो चावल नि:शुल्क दिए जाएंगे। इस दौरान शोसल डिस्टेंसिंग का अक्षरसः पालन किया जा रहा है। सरकार की यह योजना अप्रैल माह से जून तक चलेगा। वितरण के दौरान भीड़ न लगे इसके लिए एक दिन पूर्व संध्या में ही लाभुकों को टोकन दिया गया, जिससे वे ससमय पहुंचकर अपने खाद्यान्न को प्राप्त कर सकें। योजना का शत प्रतिशत लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है।
मौके पर प्रदीप कुमार मिश्र, रघुनाथ पासवान, बूढा मांझी, जनकवा देवी, बजरंगी पासवान, राजदेव यादव, पिंकी मिश्रा, रामखेलावन राम, सुनील साव, प्रेमा देवी, गुड़िया देव, बिनोद विश्वकर्मा सहित दर्जनों पीडीएस उपभोक्ता मौजूद थे।

Post Top Ad -