सोनो : BDO ने की बैठक, जिला प्रशासन के आदेशों से कर्मियों को कराया अवगत - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

सोनो : BDO ने की बैठक, जिला प्रशासन के आदेशों से कर्मियों को कराया अवगत



सोनो (न्यूज़ डेस्क) :-

कोरोना संकट को लेकर मंगलवार को सोनो बीडीओ रविजी ने कार्यालय कक्ष में मनरेगा,प्रधानमंत्री आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, नल जल, गली नली, जीविका से जुड़े कर्मियों सहित पंचायत सचिवों के साथ बारी बारी से बैठक की और सरकार व जिला प्रशासन के निर्देशों से उन्हें अवगत करवाया। रविजी ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में 20 अप्रैल के बाद से सरकारी स्तर पर कुछ सेक्टरों में रियायत दी गई है
 और उसका अनुपालन हेतु जरूरी निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्राप्त निर्देश के आलोक में मनरेगा के कार्य, जिसमें सिंचाई व जल संरक्षण को प्राथमिकता दी गई है, के साथ हर घर नल का जल, हर घर पक्की गली नाली व जल जीवन हरियाली का कार्य प्रारंभ होगा। लेकिन कार्यस्थल पर मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करना और सोशल डिस्टेंस मेंटेन करना आवश्यक होगा। सार्वजनिक स्थलों पर पांच व्यक्तियों से अधिक इकट्ठा होना प्रतिबंधित है। साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर थूकना दंडनीय अपराध है तथा जुर्माना किया जाएगा। चारपहिया वाहन में ड्राइवर एवं पीछे की सीट पर एक यात्री रहेगा तो दो पहिया वाहन पर मात्र एक व्यक्ति के ही चलने की अनुमति दी गई है। मौके पर जल एवं स्वच्छता समिति के प्रखंड समन्वयक राहुल कुमार सिंह, प्रखंड परियोजना प्रबंधक तरुण कुमार आदि उपस्थित थे।

Post Top Ad -