Breaking News

6/recent/ticker-posts

टेरेस्टेरियल ट्रांसमीटर पर भी प्रसारित हो शैक्षणिक कार्यक्रम : सांसद चिराग



जमुई :

वैश्विक महामारी से देश में हुए लोक डाउन के चलते राज्य के नवमी एवं दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों की पढ़ाई के नुकसान की भरपाई हैतू डीडी बिहार के डीटीएच चैनल पर 20 अप्रैल 2020 से सुबह 11:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक प्रसारित होने वाले 'मेरा बिहार, मेरा विद्यालय' शैक्षणिक कार्यक्रम को डीडी बिहार के डीटीएच चैनल के साथ-साथ बिहार में स्थित 21 टेरेस्टेरियल ट्रांसमीटर पर भी तत्काल प्रसारित कराने का निवेदन सांसद चिराग पासवान ने भारत सरकार प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिखकर किया है.

सांसद चिराग ने अपने पत्र में कहा है कि इससे कार्यक्रम के लाभ से वंचित होने वाले विद्यार्थियों को भी इसका लाभ और समाज के अंतिम पायदान पर रहे वंचित लोगों को भी मिल सकेगा. सांसद चिराग ने बताया कि 'मेरा बिहार मेरा विद्यालय' शैक्षणिक कार्यक्रम का प्रसारण केवल डीडी बिहार के डीटीएच चैनल पर होने से प्रदेश के बच्चों का एक बड़ा तबका जो सीधे टेरेस्ट्रियल प्रसारण के माध्यम से अपने टीवी सेट पर कार्यक्रम देखता है वह उक्त कार्यक्रम को देखने से वंचित रह जाएगा. किसके कारण बिहार सरकार के इस प्रयास का समुचित लाभ समाज के निचले पायदान पर खड़े नौनिहाल तक नहीं पहुंच सकेगा. इसलिए समाज के सभी तबके के छात्रों को इसका सीधा लाभ मिल सके इसके लिए डीटीएच चैनल के साथ-साथ टेरेस्ट्रियल ट्रांसमीटर पर करने की बात सांसद चिराग ने की है. सब आशय की जानकारी दिल्ली कार्यालय के सचिव चंदन कुमार ने दी.