Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : राशन वितरण में सोशल डिस्टनसिंग का हो रहा पालन




अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह) Edited by- Abhishek. :

देशभर में कोरोना वायरस से बचाव हेतु सभी लोग जागरूक व सचेत हैं, और लाकॅडाउन के साथ सामाजिक दूरियां बनाकर रखते हुए कार्यो का निर्वहन किया जा रहा है। सोमवार को अलीगंज प्रखंड के जन वितरण दुकानों पर सामाजिक दूरियां बनाकर डीलरों के द्वारा राशन लाभुको को दिया जा रहा है।अलीगंज पंचायत के डीलर मो. नेहालउद्दीन  एवं कोदवरिया के डीलर कामेश्वर यादव ने बताया कि दुकान के आगे एक मीटर की गोल घेरा बना दिया, ताकि सरकार के निर्देश को पालन करते हुए सामाजिक दूरियां बनाते हुए  सभी लाभुको को बारी-बारी से राशन दिया जा रहा है। डीलर दवय ने बताया कि सभी लाभुको को भी लाकॅडाउन व शोसल डिसटेस का पालन करने एवं आस पास के लोगों को भी कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूक करने का काम किया जा रहा है, और लोगों को इस विषम परिस्थिति में एक दुसरे को सहयोग प्रदान करें ताकि इस महामारी से बचाव हो सके,और राशन लेने आये लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।

प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी दीपक कुमार गुप्ता जानकारी देते हुए बताया कि सभी डीलरों को दुकान पर 1 मीटर की सामाजिक दूरियां पर गोल घेरे बनाने का निर्देश दिया गया है।सरकार की निर्देशों को पालन करते हुए समय पर लाभुको को अनाज वितरण करने का भी आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रखंड के सभी डीलरों के दुकानों पर खाद्यान्न वितरण के लिए पदाधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है।
पदाधिकारियों की देख-रेख में राशन का वितरण डीलरों के द्वारा लाभुको के बीच की जा रही है ।