Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज के आढ़ा पहुंचे SDPO, जमुई सीमा का किया निरीक्षण

अलीगंज (चन्द्रशेखर आज़ाद) :- कोरोना वायरस से बचाव हेतु जमुई -नवादा सीमा को निरीक्षण करने सोमवार को जमुई मुख्यालय एसडीपीओ लाल बाबु यादव ने जमुई सीमान्त आढा पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।


चंद्रदीप पुलिस को सीमा पर सख्ती से। लॉकडाउन नियमों को पालन कराने का निर्देश देते हुए कहा कि नवादा जमुई की ओर से आने वाली सभी वाहनों की जांच करें और बेवजह वाहनों को सीमा में प्रवेश करने की इजाजत नही दे। उन्होंने आढा चौक पर पुलिस चेक पोस्ट पर तैनात सुरक्षा बलों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। उन्होंने  बताया कि खाद्य सामग्री व जरूरी सेवा में लगे वाहनों के अलावे बिना पास का कोई भी वाहन सीमा के अंदर न प्रवेश करायें।ताकि पुरे देश में लाकॅडाउन की सख्ती से पालन पालन हो सके। कोरोना वायरस से बचाव भी हो । लाकॅडाउन कोरोना वायरस से बचाव ही लागु की गयी है। पुलिस आमजनों की सेवा में चौबीस घंटों तैयार है। लोगों के बीच मास्क व साबुन का वितरण कर लोगों को जागरूक भी कर रही है। लोंगो से सामाजिक दुरी बनाकर रहने की आह्वान किया जा रहा है। मौके पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, अवर निरीक्षक श्यामल कुमार , महेश यादव के अलावे पुलिस बल मौजूद थे।