जमुई :
साइकिल यात्रा विचार मंच की मुहिम को ना रोकते हुए आकाश कुमार के नेतृत्व में सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए रविवार की साप्ताहिक यात्रा जमुई प्रखंड के नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नं 8 सिरचन्द नवादा में सदस्यों ने रानी देवी के निजी जमीन पर पौधरोपण किया।
आकाश कुमार ने बताया कि अभी तो कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए लोग लॉकडाउन में घर में है और आने वाले कुछ दिनों बाद भीषण गर्मी पड़ने के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा। गर्मी को देखते हुए सभी लोग अभी से ही सचेत हो जाये और इससे बचाव का मात्र एक ही उपाय है अधिक से अधिक पौधा लगाना एवं उसका संरक्षण करना।
सदस्य विनय कुमार तांती ने बताया कि हर साल लगभग 5 अरब पेड़ लगाये जाते है लेकिन हर साल 10 अरब पेड़ काटे भी जा रहे है, इसका मुख्य कारण है लोगो मे जागरूकता की कमी होना। अगर इसी अंतराल से पेड़ो की अंधाधुंध कटाई होती गई तो ये पृथ्वी पर रहने वाले सभी प्राणियों का जीना दूभर हो जाएगा।
इस यात्रा में आकाश कुमार, विनय कुमार तांती, शेखर कुमार, राजीव कुमार सहित ग्रामीण प्रिंस कुमार, रीना देवी, जुली कुमारी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।