खैरा [रवि मिश्रा] : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जहाँ लॉकडाउन की वजह से लोगों को घरों में रहने की गुहार सरकार लगातार कर रही है, वहीं इनके मदद के लिए कई संस्था भी सामने आ रहे हैं. केनरा बैंक खैरा और सोखो मिशन के सौजन्य से सोखो गाँव में जनजागृति कार्यक्रम के तहत केनरा बैंक प्रबंधक राजकमल सिंह ने लोगों को कोरोना के प्रकोप से बचने के उपाय बताए. इस दौरान लोगों को जागरूक किया गया और ग्रामीणों को बताया गया कि पूरा विश्व कोरोना से पीड़ित है. ये महामारी के रूप में फैलती जा रहा है. इससे बचने के लिए सभी लोगों को घर में रहने की जरूरत है. साफ-सफाई का ध्यान विशेष रूप से रखें.
बेवजह घर से बाहर न निकलने की भी अपील की गई. खैरा केनरा बैंक प्रबंधक राजकमल सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के बीच सेनेटाइजर, साबून, तेल, बिस्किट, खाद्य सामग्री, हरी सब्जियों के साथ मास्क का वितरण किया गया।
मौके पर सिस्टर टेसी के अलावे, केनरा बैंक शाखा प्रबंधक राजकमल सिंह, सुरक्षाकर्मी सुरेन्द सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।