Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज में बोले शशिशेखर, राशन कार्ड से वंचित गरीबों को भी अनाज मुहैया कराये सरकार



अलीगंज (चंद्रशेखर सिंह) - कोरोना वायरस से बचाव हेतु पुरे देश में लाकॅडाउन है। इस विषम परिस्थिति में सरकार ने कार्डधारियों को राशन दे रही है,लेकिन बड़ी संख्या में गरीब निसहाय लोगों को कार्ड नहीं बन पाया, जिसके वजह से गरीब लोग कार्ड से वंचित है।जिन्हें अनाज नही मिल पा रहा है।


युवा शक्ति के प्रान्तीय नेता शशिशेखर सिंह 'मुन्ना' ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु पुरे देश में तबाही की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। गरीबों की रोजी-रोटी छिन गयी है। लॉक डाउन में उन्हे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सूबे के मुखिया नीतीश कुमार से राशन कार्ड से वंचित लोगों को भी अनाज दिलाने की मांग की है। उन्होंने राशन कार्ड से वंचित गरीबों को भी सरकार राशन मुहैया कराये ताकी लाकॅडाउन में गरीब को राशन मिल सके। वहीं कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र पासवान उर्फ गुरुजी ने कहा कि राशन कार्ड से वंचित लोगों इस महामारी से बचाव में हुएलाकॅडाउन से घर में ही रहना पड़ रहा है, जिससे उनके परिवार खाने को मोहताज हैं। उन्हे सरकार अविलंब अनाज दें। कांग्रेस महासचिव राजेश पासवान ने कहा कि इस विषम परिस्थिति में सरकार गरीबों के लिए दाल-भात योजना की शुरुआत करें ताकि गरीब को इस महामारी में भोजन आसानी से मिल सके। लॉक डाउन होने के बाद से लोग रोजगार से वंचित हैं, जो कि अपने घरों में लोग रह रहे हैं। उन लोगों के पास खाने के लिए राशन उपलब्ध नही है। उन्हे कार्ड से वंचित लोगों को भी अनाज मिल सके।