Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : क्रान्तिकारी तात्या टोपे की पुण्यतिथि मनाई गयी



अलीगंज (चन्द्र शेखर सिंह) :- प्रखंड के अलीगंज बाजार में भारत देश के प्रथम स्वाधीनता संग्राम के सेना नायक क्रान्ति कारी वीर योद्धा तात्या टोपे की पुण्यतिथि समाजसेवी सह कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र पासवान की अध्यक्षता में मनायी गयी।

सर्वप्रथम लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे नमन किया और उनके किये कार्यो से सीख लेने एवं बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। युवा शक्ति के प्रान्तीय नेता शशिशेखर सिंह 'मुन्ना' ने कहा कि देश को आजाद कराने में क्रांतिकारी वीर योद्धा तात्या टोपे की अहम योगदान रहा है। वे वीरागना लक्ष्मीबाईं सेना की प्रमुख सेना नायक थे। सन 1857 के विद्रोह में अपनी अहम योगदान दिया। समाजसेवी सह कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र पासवान ने कहा कि टोपे बाबु महान योद्धा और स्वाधीनता संग्राम महानायक थे। वे अपने वीरता से शत्रुओं के दांत खट्टे कर दिये थे। मौके पर  महेश सिंह राणा, धर्मेन्द्र कुशवाहा, बखोरी पासवान, राजेश पासवान, चंद्रशेखर आजाद, रविशंकर सिंह के अलावे बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।