Breaking News

6/recent/ticker-posts

कुमरडीह के युवाओं द्वारा नौनिहालों के बीच राहत सामग्री वितरित

न्यूज़ डेस्क |अभिषेक कुमार झा】 :-

कोरोना को लेकर देश में लागू लॉकडाउन में बेसहारा-जरूरतमंदों के बीच सामाजिक कार्यकर्ता कई स्थानों पर खाद्य सामग्री वितरित कर रहे हैं।

इसी क्रम में कुमरडीह गांव के मुसहरी में युवाओं ने सोशल डिस्टेंस बनाते हुए 5 दर्जन गरीब नौनिहालों के बीच खाद्य सामग्री, साबून एवं मास्क का वितरण किया। मौके पर युवा समाजसेवी मनीष कुमार ठाकुर ने कहा कि कोरोना पर फतेह पाने के लिए नौनिहालों को भी जागरूक करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वैश्विक आपदा में सभी की जिम्मेदारी है कि कोई भूखा ना रहे। आमजन को भी आगे बढ़कर वंचित वर्ग के बीच मदद का हाथ बढ़ाना चाहिए। इस दौरान श्री ठाकुर ने महादलित बच्चों को स्वच्छता अपनाने व कोरोना से बचने के उपाय भी बताए।
मौके पर स्थानीय युवा मनीष कुमार ठाकुर, रजनीश कुमार, इन्द्र मोहन ठाकुर, मंगल मालाकार के अलावे कुमरडीह मुसहरी के दर्जनों बच्चे मौजूद थे।