जमुई (Jamui) -: जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) के बीच निर्देश जारी करते हुए कहा कि आपूर्ति शाखा से ऐसे राशन कार्ड धारी की सूची भेजी गई जिसका खाता संख्या आधार से लिंक नहीं है.
उन्होंने अभिलंब पंचायत स्तरीय जांच टीम गठन कर सभी लाभुकों को खाता संख्या को आधार से लिंक करने हेतु आधार संख्या प्राप्त कर प्रखंड स्तर पर उसे अपलोड किया जाए ताकि सरकार द्वारा ₹1000 सहायता राशि भेजी जा सके. इस कार्य को 48 घंटे में संपादित करने हेतु निर्देश दिया गया है. उन्होंने खाद्यान्न वितरण की निगरानी अनवरत करते रहने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यदि उसमें कोई शिकायत होती है तो हम विलंब शिकायत को दूर किया जाए साथ ही अधिकारियों को लॉक डाउन के नियमों का अक्षर से पालन करवाने को भी निर्देशित किया.