सोनो : स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर पुलिसकर्मियों की हुई जांच, नहीं मिले कोरोना के लक्षण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 22 अप्रैल 2020

सोनो : स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर पुलिसकर्मियों की हुई जांच, नहीं मिले कोरोना के लक्षण


सोनो (Sono) : -  बुधवार को पुलिस अधीक्षक (S P  डॉ. इनामुल हक मेंगनु के निर्देश पर कोरोना संक्रमण (Covid-19) को लेकर सोनो थाना में स्वास्थ्य शिविर (Health Camp) का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में पुलिस पदाधिकारियों, जवानों और पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच पुलिस अस्पताल, जमुई के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार शर्मा ने किया।


मौके पर डॉ. नरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ लगे हैं। इसी क्रम में वह जाने-अनजाने कई लोगों के संपर्क में आ जाते हैं। इसलिए एसपी के निर्देश पर सोनो थाना में पदस्थापित सभी पुलिस पदाधिकारियों, जवानों व कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि अब तक की जांच में सभी पुलिसकर्मी स्वस्थ पाए गए। किसी भी पुलिसकर्मी में कोरोना (Corona) का कोई लक्षण दिखाई नहीं पड़ा। उन्होंने पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के मद्देनजर मास्क व सैनेटाइजर (Sanitizers) का उपयोग करने की सलाह दी।

Post Top Ad -