【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-
प्रखंड के गंगरा पंचायत के समिति सदस्य प्रमिला देवी ने गरीबों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। पंचायत समिति सदस्य ने अपने क्षेत्र के लगभग 15 जरूरतमंद लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया ।
बता दें, संपूर्ण भारत में लॉक डाउन हो जाने से मजदूर तबके के घर में खाने के लिए विवश हो गये हैं। इस विवशता को देखते हुए पंसस ने यह कदम उठाया। उनके साथ उनके पति महेश दास ने भी योगदान दिया।
मौके पर खेलो मांझी , गुलो मांझी, रुनमा देवी , जसनी देवी, दगी मांझी, बिनिया देवी, छट्ठू दास, प्रकार दास, नूनदेव दास, सुनील दास, नारायण दास , सुमित्रा देवी, घुटर मांझी, चिन्मा देवी, बदमिया देवी सहित दर्जनों ग्रामीम मौजूद थे।
"Input - सदानन्द कुमार, संवाददाता