गिद्धौर/न्यूज़ डेस्क (अभिषेक कुमार झा / सोनू कुमार मिश्र) :-
प्रखंड के कोल्हुआ पंचायत अंतर्गत धोबघट में पहला मुफ्त अनाज वितरण पीडीएस डीलर अजय कुमार सिंह के देख रेख में शुरुआत कर दी गयी है। इसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कृष्णन स्टॉक का निरीक्षण करने पहुंचे।
उन्होंने संबंधित कागजातों की जांच के पश्चात पीडीएस संचालक को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। बीडीओ गोपाल कृष्णन ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अन्तर्गत पूर्विक्ता प्राप्त गृहस्थी एवं अन्त्योदय परिवारों को शत प्रतिशत राशन उपलब्ध काराया जाएगा। वहीं डीलर अजय कुमार सिंह ने बताया कि सरकारी मानकों के अनुरूप गरीबों के बीच इस योजना को पहुंचाने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा।
इस मौके पर नितेश कुमार, चन्दन कुमार, अंशु कुमार, पिन्टू सिंह, मालती देवी, बॉबी देवी सहित दर्जनों लाभुक मौजूद थे।