गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-
गिद्धौर थाना क्षेत्र के चिमनी भट्टे के संचालक लॉक डाउन के आदेशों की जान बूझकर धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं।
 |
धोबघट स्थित चिमनी से निकलता धुआं |
आलम है कि क्षेत्र में लगभग एक दर्जन से अधिक चिमनी भट्टों में लॉक डाउन आज तक बेअसर ही दिख रहा है। इन चिमनी भट्टे में ईंट के उत्पादन हेतु गुरुवार को चालू देखा गया जहाँ दर्जनों मजदूर काम करते नजर आए।
 |
काम करते मजदूर |
बता दें, एक ओर जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वैश्विक महामारी जैसे बीमारी कोरोना वायरस के संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए संपूर्ण देश में 21 दिनों के लिए लॉक डाउन करने का निर्देश दिया है, वहीं इसके विपरीत गिद्धौर प्रखंड मे चिमनी भट्टा के संचालकों की भीड़ लगा मनमाने ढंग से कार्य करवाया जा रहा है पर स्थानीय प्रशासन इस ओर गांधारी बनी हुई है।