जमुई : ब्याहुत समाज द्वारा लगातार तीसरे दिन 250 जरूरतमंदों के बीच बांटी खाद्य सामग्री - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

गुरुवार, 2 अप्रैल 2020

जमुई : ब्याहुत समाज द्वारा लगातार तीसरे दिन 250 जरूरतमंदों के बीच बांटी खाद्य सामग्री

[जमुई | अर्जुन अरनव] Edited by-Abhishek. :-
जमुई ब्याहुत परिवार की ओर से जिले के विभिन्न गांवों के जरुरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। गुरुवार को सदर प्रखंड के खरगौड मुसहरी दौलतपुर भजौर व सिकंदरा के लछुआड़ के विभिन्न गांवों में 250 जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया। ब्याहुत समाज द्वारा जरूरतमंदों के बीच चावल 5  केजी, 500 ग्राम दाल, 1.5kg आलु  व डीटॉल साबुन, नमक, तेल का वितरण किया गया।
जानकारी देते हुए ब्याहुत समाज के शंकर भगत, अभय कुमार भग,  पवन कुमार भगत, छोटु भगत, रिंकू भगत ने बताया कि लॉकडाउन के घोषणा के बाद गरीब व दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों को घरों का चुल्हा उपवास ना रहे इसके लिए ब्याहुत समाज की और से खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर पीएम द्वारा पुरे देश को लॉकडाउन घोषित किया गया है। लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा चालक, ठेला चालक हुए हैं। गरीबों को दो वक्त का खाना मिले तथा कोई गरीब भुखा ना रहे इसलिए आगामी 14 अप्रैल तक जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री वितरण किया जाएगा ।
 मौके पर सहयोगी के तौर पर सोनु भगत, पिकू भगत, चंदन भगत, पवन भगत, आशिष कुमार चंन्द्कांत भगत, बृजमोहन भगत सूरज भगत बडु भगत विकास भगत सहित ब्याहुत समाज के युवा वर्ग के लोग मौजूद थे।

Post Top Ad -