कोरोना से लड़ने के लिए रामेश्वरम अपार्टमेंट भूतनाथ रोड पटना में जनचेतना होमयज्ञ का आयोजन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

गुरुवार, 2 अप्रैल 2020

कोरोना से लड़ने के लिए रामेश्वरम अपार्टमेंट भूतनाथ रोड पटना में जनचेतना होमयज्ञ का आयोजन

पटना | अनूप नारायण :
जनचेतना होमयज्ञ आयोजन किया गया,रामेश्वरम परिवार के तत्वावधान में किया आयोजन देवसंस्कार को आत्मसात करता है । आयोजन के मुख्य संयोजक श्री अनिरुद्ध शर्मा उर्फ अनील जी हैं । खुद अपने मुखारबिंद से मंत्रोंउच्चारन के साथ कोरोना वायरस को होम यज्ञ के रुप में आहुति दिया । होम मे बिभिन्न औषधीय पदार्थों का समावेश किया गया है। रामेश्वरम समाज के आठ शिरोमणि सरस्वती पुत्र द्वारा ब्रह्मत्व में समावेश करते हुए जनसामान्य की रक्छा हेतु वैदिक संस्कृति के प्रति जागरूक करने का एक सफल प्रयास है । यज्ञकुंडों पर शुद्ध गाय के घी एवं औषधि युक्त सामग्री से वेद मंत्रों के बीच आहुति देना पर्यावरण की भी एक शुद्धि है । शांति, सामाजिक सौहार्द और समरसता का प्रतीक बना रामेश्वरम अपार्टमेंट । कोरोना भागेगा इसका भाव सफलतापूर्वक संपन्न तभी होगा जब मन मिजाज आत्मसंयम के साथ हो । 
प्रयत्नशील समाज के लोगों की सहभागिता आदिकाल से ही रही है । इस अवसर पर बेगूसराय के चर्चित समाजसेवी सुभाष ईश्वर कंगन जी ने भी जजमान के रूप में यज्ञ में आहुति दी तथा कहा कि मानव कल्याण के लिए यज्ञ जरूरी यह हमारे पुरातन हिंदू सभ्यता संस्कृति का अंग वातावरण को शुद्ध करने के लिए हवन होना चाहिए

Post Top Ad -