गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क ) :-
प्रखंड के गिद्धौर, सेवा, रतनपुर, मौरा, गंगरा, कुमरडीह, खड़हुआ सहित अन्य गांवों में श्रद्धालुओं ने भगवान महावीर की पूजा कर अपने अपने घरों में ध्वजारोहण किया।
वही, गिद्धौर के प्राचीन बजरंगबली मंदिर के प्रांगण में क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने रामनवमी पर्व के पावन अवसर पर मंदिर परिसर में लाल विजय पताका फहरा ध्वजारोहण कर संकट मोचन हनुमान की पूजा अर्चना की।
इस दौरान महावीर दल व्यायामशाला समिति गिद्धौर के सदस्यों की अगुवाई में ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में लाल पताका फहराया व संकट मोचन हनुमान की पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सुख समृद्धि की ईश्वर से करते हुए कोरोना वायरस से आमजनमानस के बचाव की भी रुद्रावतार हनुमान से प्रार्थना की।