जमुई : ब्लड बैंक में थी खून की कमी, युवाओं ने रक्तदान से दिखाया जज्बा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

जमुई : ब्लड बैंक में थी खून की कमी, युवाओं ने रक्तदान से दिखाया जज्बा

न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:-

वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग के आगे जमुई सदर स्थित रक्त अधिकोष ने घुटने टेक दिए। हमेशा 100 यूनिट का स्टॉक रहने वाले कोष में रक्त की कमी के संकट को देखते हुए जमुई पुरानी बाज़ार स्थित श्री नृसिंह हरि मन्दिर समिति द्वारा स्वेच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।


समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता अमित कुमार, कोषाध्यक्ष अमित भगत, उपाध्यक्ष अनुज कुमार भगत ने संयुक्त रूप से बताया कि रक्त की कमी से मरीजों को परेशानी होती थी। इनके पीड़ा को देखते हुए समिति ने निर्णय लिया कि सभी सदस्य मिलकर 50 यूनिट तक रक्तदान करेगे।


इस दौरान सदस्य दिवाकर सोनी, विकास भगत, दीपू साहू, करण कुमार, अमन कुमार ने रक्तदान किया। इस पुनीत कार्य के लिए अधिवक्ता अमित कुमार ने सीएस जमुई से अनुमति ली। सदर अस्पताल के उपाध्यक्ष डॉ. नौशाद अहमद ने अपनी निगरानी में सबका रक्तदान करवाया। उससे पूर्व प्रत्येक 2 आदमी को प्रवेश कराने से पूर्व सेनीटाइज किया जा रहा था।  फिजिकल डिस्टेंस का भी ख्याल रखा जा रहा था।


वहीं, अध्यक्ष अधिवक्ता अमित कुमार ने बताया कि सदस्य अभय कुमार शर्मा, उमेश मोदी, शशि चंद्र गुप्ता, राजीव सिंह, रवि भगत, प्रदीप साहू, सनी केशरी इत्यादि रक्तदाताओं द्वारा आवश्यकतानुसार आगामी दिनों में  रक्तदान की श्रृंखला को जारी रखा जायेगा ।

Post Top Ad -