सिमुलतला (गणेश कुमार सिंह) :- कोरोना वायरस के इस काल में जहाँ दैनिक आमदनी के लिए मजदूरों को रोजगार देने एवं सरकारी कार्यों को पूरा करने को लेकर एक तरफ आज जब पूरे सूबे में मनरेगा एवं सात निश्चय योजना का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है, वहीं खुरंडा पंचायत के कई ऐसे वार्ड है, जहां की कार्यों में अनियमितता बरती जा रही है और कोई भी अधिकारी इसकी सुध लेना उचित नही समझते।
मंगलवार को खुरंडा पंचायत के असहना गांव में जल नल योजना के कार्यो की लापरवाही पर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा पड़ा, ग्रामीणों ने सोसल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस संदर्भ में ग्रामीण उमेश यादव, पालो ठाकुर, सीताराम साह, नागेश्वर ठाकुर, नरसिंह ठाकुर, अजय कुमार, राजेश कुमार, फुलटू ठाकुर, आदि का कहना था कि अन्य जगहों पर सात निश्चय योजना के तहत जलनल का काम पूरा हो गया है, लेकिन मेरे गांव में आधी अधूरी काम कर सरकारी राशि का दुरुपयोग किया गया है।कई बार शिकायत के बाद भी किसी पदाधिकारीयो के कानों में जूं तक नही रेंगती है। मेरे वार्ड में अबतक सिर्फ बोरिंग कर टंकी स्ट्रेक्चर को खड़ा कर कार्यों को स्थगित कर दिया गया है। हमलोग सरकारी पदाधिकारी से मांग करते है कि अविलम्ब उक्त लम्बित कार्य को पूर्ण किया जाय। इस संदर्भ में झाझा प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मवीर प्रभाकर से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नही हो पाया।