जरूरतमंदों के बीच कांग्रेस नेता ने किया खाद्य सामग्री वितरण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

रविवार, 12 अप्रैल 2020

जरूरतमंदों के बीच कांग्रेस नेता ने किया खाद्य सामग्री वितरण

अलीगंज :- प्रखंड के अलीगंज बाजार में दर्जनो जरूरतमंदों के बीच समाजसेवी सह कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र पासवान ने खाद्य  सामग्री का वितरण किया।शनिवार को समाजसेवी ने अलीगंज बाजार में गरीब जरूरतमंदों व घुमंतु परिवारों को खाद सामग्रियों व बच्चों के बीच बिस्कुट वितरण किया। उन्होने बताया कि लाकॅडाउन के बाद मजदूरों व गरीबों के बीच काफी गंभीर स्थितिउत्पन्न हो गयी है।खाद्य सामग्री का वितरण के दौरान सोशल दूरी का ख्याल का पुरा ख्याल रखा गया, और जरूरतमंदों लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया गया। समाजसेवी सह कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र पासवान ने कहा ने कहा कि सबसे ज्यादा परेशानी रोज कमाने वाले परिवारों की हो रही है। जो रोज काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे।ऐसे स्थिति में उन लोगों के बीच भुखमरी की स्थिति बन गई है। ऐसे विषम परिस्थिति में हर इन्सान की सेवा करनी चाहिए। युवा कांग्रेस सिकंदरा विधानसभा अध्यक्ष विक्रमादित्य ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर लगे लाकॅडाउन को देखते हुए कांग्रेस के राज्य प्रतिनिधि सुधीर प्रसाद सिंह के निर्देश पर गरीबों व लाचार ,निसहाय लोगों के बीच मास्क व साबुन व खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है।

Post Top Ad -