Breaking News

6/recent/ticker-posts

रविदास समाज ने निजी कोष से जरूरमंद लोगों के बीच किया खाद्य सामग्री का वितरण

सोनो :- कोरोना की वैश्विक महामारी में लॉक डाउन होने से गरीब, निसहाय लोगों के बीच खाद्यान्न की सबसे बड़ी समस्या उत्पन्न हो गयी।
इसी समस्या को देखते हुए रविदास समाज के बुद्धिजीवियों ने अपने निजी कोष से जरूरमंद लोगों के बीच वितरण किया। सोनो के जाने माने समाजसेवी व कांग्रेस प्रवक्ता  महेन्द्र दास ने  कहा कि देश में दिहाड़ी मजदूर, गरीब, निसहाय लोगों के पास भोजन की संकट देखते हुए समाज के तमाम बुद्धिजीवी वर्ग के साथ बैठक कर अपने अपने निजी कोष से भोजन मुहैया कराई जा रहे हैं और समाज में एकजुटता परिचय दे रहे हैं।समाज के लोगों ने बताया कि महेन्द्र दास की इस पहल अनुठी पहल है।  भोजन सामग्री मे 10 किलो चावल, 3  किलो दाल ,सरसों तेल 1लीटर, नमक 1 किलो, आटा 4 किलो चुडा़ 1 किलो और हाथ धोने के लिए एक साबुन दिया गया।
इस अवसर दीप नारायण दास, प्रभु दास, महेन्द्र दास, सिधेंशर दास, रोहित दास, मुकेश दास दिलीप कुमार दास, गौतम दास, जदयू किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रामचरित मंडल ,
 विनय कुमार दास , कपील देव, दिगंबर दास, देवनारायण दास , विशुनदेव दास आदि लोग उपस्थित थे।