Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : दिहाड़ी मजदूरों के बीच राशन व मास्क का किया गया वितरण

सोनो : कोरोना वायरस से बचाव को लेकर पूरे भारत में लॉकडाउन कर दिया गया है। इस वजह से दातुन, लकड़ी, पत्तल आदि बेचकर अपना परिवार का भरण पोषण करने वाले दिहाड़ी मजदूर भी इस महामारी का शिकार हो गए।

शनिवार को एक अखबार में छपे खबर के माध्यम से आदिवासी समाज की भुखमरी जैसी स्थिति से अवगत होने के बाद सोनो प्रखंड के समाजसेवी राहुल कुमार राय ने प्रखंड क्षेत्र के पहाड़ी सुदूरवर्ती इलाक खोटवापनारी, बूढ़ी यालापर, दुबेडीह, बिजैया, कर्माटांड़, ढोलाजोर, चौकिटांड़, घुटवे में आदिवासी व सभी गरीब समाज के बीच राशन व मास्क का वितरण किया।

इस मौके पर समाजसेवी राजा बाबू, साहुल राय, धर्मेन्द्र कुमार सिंह व करमाटांड़ के सिकंदर शर्मा मौजूद थे।