Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : नवादा सीमा सील, जांच-पड़ताल के बाद हो रही है वाहनों की एंट्री

अलीगंज (चंद्रशेखर सिंह) :- अलीगंज-नवादा जिले की सीमा  कोरोना के संक्रमण से पीड़ित मरीज पाये जाने के बाद जमुई जिले वासियों को भी चिन्ता सता रही है। हलाकि जमुई जिले में अभी तक एक भी पाजिटिव  मरीज नही पाये गये है, लेकिन सीमावर्ती जिला नवादा में एक कोरोना मरीज मिलने से लोगों के बीच कौतुहल मचा दिया है और सभी लोगों की बेचैनी बढ़ते जा रही है।नवादा में संक्रमित मरीज मिलने के बाद जमुई जिला प्रशासन ने सुरक्षा की मद्देनज़र शुक्रवार को ही आढा के नजदीक जमुई- नवादा सीमा को बैरियर लगा कर सील कर दिया है और एक चेक पोस्ट भी बना दिया गया है। चौबीस घंटों पुलिस बल की तैनाती कर वाहनों की जांच पड़ताल के बाद ही आवश्यक कार्यो हेतु वाहनों को पास दिखाने के बाद ही जमुई सीमा में आने की इजाजत दी जा रही है। शनिवार को आढा सीमा पर दंडाधिकारी सुबोध कुमार व अवर निरीक्षक श्यामल कुमार के अलावे पुलिस कर्मी मौजूद थे। मौजूद दंडाधिकारी व पुलिस ने बताया कि ऐतिहायतन के लिए बाहरी व अनावश्यक लोगों की सीमा के अंदर आने की इजाजत नही दी जा रही है। चेक पोस्ट पर चेक होने व कागजातों के देखने पर ही आने दिया जा रहा है। सीमा को लाकॅडाउन तक सील रखा जाएगा। नवादा से आने वाली सभी प्रकार की वाहनो को जांच पड़ताल के बाद ही जमुई सीमा में आने की इजाजत दी जा रही है।