Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : किसानों की मेहनत पर बारिश का कहर, बर्बाद हुई गेहूं की फसल

 सोनो (Sono) :-  बेमौसम बारिश ने  किसानों की कमर तोड़ दी है। रबी की फसल पर पड़ी मौसम की मार ने किसान पस्त हैं। खरीफ फसल में भी किसानों को प्रकृति का साथ नहीं मिला।  ऐसी स्थिति में उनकी सारी उम्मीदें रबी की फसल पर ही टिकीं थी। फसलों को लेकर वह उत्साहित भी थे लेकिन अचानक मौसम की मार ने किसानों की उम्मीदों को धराशाई कर दिया। लॉकडाउन के कारण लगी पाबंदी से खेतों में फसलों की कटाई समय पर नहीं हो पाई । जहां कटाई का काम हुआ भी वहां खेतों में ही गेंहू की फसल को यह सोचकर  रखा गया ताकि उसकी थ्रेसिंग वहीं हो जाए।
थ्रेसिंग का काम अब शुरू ही होता कि बारिश ने सारा खेल बिगाड़ दिया। केवाली के किसान अंजन कुमार सिंह उर्फ तनिक सिंह ने बताया कि उनके खेत में रखे 550 बोझा गेहूं की फसल बारिश में भींग गई। गेहूं की बालियां सूखने पर काली और उसके अंदर के दाने काले और पतले हो गए। केवाली गांव ही नहीं प्रखंड में सैकड़ों वैसे किसान प्रकृति की मार को झेलने को विवश हो चले जिनकी कटी फसल खेतों में ही सड़ गई। वहीं किसानों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।