Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय बना क्वॉरेंटाइन केंद्र

सोनो (Sono) :- कोरोना संकट के बीच प्रशासन ने लॉक डाउन में बिहार से बाहर फंसे परदेसी बाबुओं की घर वापसी को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर सोनो के प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में क्वॉरेंटाइन केंद्र बनाया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी रविजी, अंचलाधिकारी अनिल कुमार चौबे, प्रभारी पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुबोध कुमार सक्सेना ने बुधवार को इस केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। मौके पर बीडीओ रविजी ने बताया कि सरकार के निर्देश पर प्रवासी बिहारियों को जब वापस लाया जाएगा तो उन्हें सीधे अपने घर जाने की अनुमति नहीं होगी। पहले उनका  स्क्रीनिंग किया जाएगा, फिर उन्हें चौदह दिनों के लिए क्वॉरेंटिन किया जाएगा। उसके बाद ही उन्हें घर जाने की अनुमति दी जाएगी। रविजी ने बताया कि प्रखंड में पहले से ही बालिका छात्रावास में क्वॉरेंटाइन केंद्र बना हुआ है। वहीं जिलाधिकारी के निर्देश पर प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में भी क्वॉरेंटाइन केंद्र बनाया गया है।यहां सारी तैयारियां कर ली गई है। आवश्यकता पड़ने पर क्वॉरेंटाइन केंद्र की संख्या बढ़ाई जाएगी।