Breaking News

6/recent/ticker-posts

कौशल युवा केन्द्र के बच्चों के बीच उपयोगी स्वास्थ्य सामग्री वितरित

न्यूज़ डेस्क (अभिषेक कुमार झा) :- गिद्धौर प्रखंड के गंगरा और झाझा प्रखंड के काषिकुण्ड गांव और धमना में शिक्षा कौशल विकास केन्द्र गिद्धौर  में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के बीच संचालक पल्लव कुमार के द्वारा साबुन का वितरण किया गया। इस दौरान संचालक ने छात्र-छात्राओं से कोरोना के बढ़ते प्रकोप से सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि छात्र इसके बचाव के तरीके को सीखकर अन्य लोगों को भी जागरूक करने में अपनी भूमिका निभाएं। वहीं, सामाजिक संस्था मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के स्थानीय प्रतिनिधि अभिलाष कुमार ने इस पहल में हाथ बंटाते हुए कहा कि सावधानी और सतर्कता से कोरोना को पराजित किया जा सकता है। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए मुहिम को आगे बढ़ाया गया। युवाओं  ने सबों से घर मे ही रहने की अपील की है।
 मौके पर छात्रा निशा कुमारी, कोमल कुमारी, स्वीटी कुमारी, रेखा कुमारी, संगम कुमारी, राखी कुमारी, वर्षा कुमारी आदि  मौजूद रहे।