अलीगंज : घुमंतु परिवारों के बीच खाद्य सामग्री वितरित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 5 अप्रैल 2020

अलीगंज : घुमंतु परिवारों के बीच खाद्य सामग्री वितरित

अलीगंज (चंद्रशेखर आज़ाद) :- अलीगंज बाजार में लाकॅडाउन में गरीब निसहाय के बीच विकट समस्या उतपन्न हो गयी है। मध्य प्रदेश के सीतापुर व इलाहाबाद के शंकरगढ से दवा बेचने वाले चार घुमंतु परिवारों के अलीगंज में ही महीनों दिन पूर्व से रह रहे थे।अचानक लाकॅडाउन में उनकी जडी बूटियों  व्यापार दवा की बिक्री बंद हो गयी।और उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी।अलीगंज बाजार निवासीसह अनुसूचित जन जाति /अनुसूचित समाज के प्रदेश संयोजक पंचदेव विश्वकर्मा ने रविवार को वहां पहुंचकर चार परिवारों को चावल , दाल ,आटा, नमक,साबुन ,सर्फके अलावे उन परिवारों के छोटे-छोटे बच्चों को बिस्कुट प्रदान किया। उन्होंने  बताया कि यह घुमन्तू परिवार घुम-घूमकर अपना जडी बूटियों की दवा बेचा करता है।और अचानक लाकॅडाउन से इनके साथ भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी।उन्होंने बताया कि ऐसे विकट समस्या में उन लोगों की मदद की जरूरत है। उन्होंने उन लोगों को खाद्य सामग्री भी दिया।


Post Top Ad -