Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर के तीन पंचायतों में प्रशासन द्वारा खाद्यान्न वितरित

गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-

वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना के बढ़ते संक्रमण से लागू लॉक डाउन में गरीबों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के निर्देश पर गिद्धौर थाना क्षेत्र के तीन पंचायतों में प्रशासन द्वारा खाद्यान्न वितरित किये गए। इस दौरान पतसन्डा, गंगरा एवं मौरा पंचायत में  प्रशासन द्वारा चिन्हित गरीबों निसहायों के बीच उनके जीविकोपार्जन के लिए खाद्यान्न का वितरण किया गया।


इसी क्रम में मौरा पंचायत के अल्पसंख्यक टोला, पतसंडा पंचायत के त्रिपुर सुंदरी मंदिर के पास एवं गंगरा पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले गांधी आश्रम आदि जगहों पर दर्जनों परिवारों के बीच खाद्य सामग्री बंटे।
 मौके पर थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण देश मे  घोषित लॉक डाउन के दौरान वैसे परिवार जो मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करते थे। ऐसे लोगों को इस विकट परिस्थिति में उनके परिजनों की भूख मिटाने के लिए जिला प्रशासन के आदेश पर उन्हें राहत साम्रगी मुहैया कराया गया है। वहीं इस दौरान मौरा अल्पसंख्यक टोला निवासी रबीना खातून, जैबुन खातून, जावेद अंसारी, सकीला खातून, उल्फत अंसारी, आलम अंसारी, अमजद अंसारी, गिद्धौर निवासी जब्बार सपेरा, राहुल सपेरा, अरबाज सपेरा, गांधी आश्रम निवासी कौशल्या देवी, धर्मनि देवी, सुलेखा देवी, अनिता देवी, मीना देवी के अलावे कई परिवारों को खाद्य साम्रगी मुहैया करायी गई।

इस मौके पर थानाध्यक्ष आशीष कुमार के साथ जिला पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनव कुमार, मंत्री राजेश कुमार, नीतीश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक नित्यानंद सिंह, कॉन्स्टेबल प्रवीण कुमार, विपिन कुमार,लक्ष्मी कुमार सिंह के अलावे स्थानीय प्रशासन के लोग मौजूद थे।