Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : आरएसएस कार्यकर्ता ने गरीब-जरूरतमंदों के बीच किया खाद्य सामग्री का वितरण

सोनो : कोरोना वायरस के कारण भारत सरकार द्वारा देश भर में पूर्ण रूप से 14 अप्रैल तक  लॉक डाउन कर दिया गया. जिस वजह से गरीब असहाय लोग जो मजदूरी, ठेला-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे, उनकी स्थिति भुखमरी जैसी हो गई है.
इस समस्या को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं समाजसेवी राजा बाबू द्वारा गरीबों के बीच खाद्य सामग्री वितरित किया गया. इस आपदा कि घड़ी में सोनो प्रखंड में राजा ने अकेले 50 व्यक्तियों के लिए 5 दिनों का खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाया.
इसमें संघ के सोनो प्रमुख अभिषेक पांडेय व गोलू सिंह का भी सहयोग रहा. संघ के प्रमुख अभिषेक पांडेय ने बताया कि इस भुखमरी की स्थिति में संघ के राजा ने उन गरीबों को चिन्हित कर सूची बनाया था जो इस लॉक डाउन में भूख की मार झेल रहे थे. फिर इस समस्या को लेकर मुझे अवगत कराया. जिसके बाद मैंने 100 व्यक्तियों के लिए तुरंत खाद्य सामग्री उपलब्ध किया. फिर उन गरीब जरूरतमंदों तक पहुंचाने का काम किया.