सोनो : कोरोना वायरस को लेकर पुलिस प्रशासन ने की फ्लैग मार्च कर मांगा सहयोग - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 6 अप्रैल 2020

सोनो : कोरोना वायरस को लेकर पुलिस प्रशासन ने की फ्लैग मार्च कर मांगा सहयोग

सोनो (मदन शर्मा):- स्थानीय थाना अध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने कोरोना बाइरस आपदा को फ्लेग मार्च निकाला। फ्लेग मार्च थाने क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जाकर कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लाँकडाउन मे लोगों से सहयोग के लिए अपील की । लॉकडाउन में आवश्यक साम्रगी खरीद करने के लिए समयावधि का पालन करें। लोगों को अपने अपने घर में रहने की हिदायत दी। जगह जगह पर झुंड बनाकर खड़े होकर बातचीत करना सख्त मना है। अकारण सड़क पर धुमने को मना किया।नयदि लॉकडाउन की अव्हेलना करते हैं तो उसके साथ सख्ती बरती जायेंगे। पुलिस प्रशासन ने सोनो, अभिरामपुर  पैनबाजन पंचपहाड़ी , लोहा, सरधोडीह , पैरामटियना, खपड़िया, डुमरी,आदि गांवों में फ्लेग मार्च किया ।थानाध्यक्ष लोगों को संयमित और धर्य से रहने के लिए अपील की।
इस अवसर पुलिस इन्सपेक्टर शुशील कुमार सिंह, पुअनि मृत्युंजय कुमार पंडित, पुअनि उपेन्द्र कुमार सिंह, पुअनि चित्ररंजन कुमार आदि लोग फ़्लैग मार्च में चल रहे थे।

Post Top Ad -