अलीगंज में कांग्रेस नेताओं ने पत्रकार अर्णव गोस्वामी को कड़ी सजा देने की मांग - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

अलीगंज में कांग्रेस नेताओं ने पत्रकार अर्णव गोस्वामी को कड़ी सजा देने की मांग



अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह)

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पर नेशनल न्यूज चैनल के एंकर अर्जून अर्णव गोस्वामी ने एक कार्यक्रम के दौरान की गयी टिप्पणी काफी शर्मनाक जनक है। किसी भी कार्यक्रम के दौरान किसी पार्टी पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करना एक राजनितिक षड्यंत्र है, और अर्णव गोस्वामी के यह बयान पुरे देश के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सह समाजसेवी धर्मेद्र पासवान ने कहा कि यह किसी चैनल के एंकर अरनव गोस्वामी के द्वारा कांग्रेस सुप्रीमों सोनियां गांधी के खिलाफ अपमान जनक शब्द बोलकर अपनी ओछी राजनीति को जाहिर किया है।जिस परिवार के पूर्वजो देश को दिशा -दशा देने का काम किया है। और उस परिवार के सदस्य सह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग करना ही उनकी हीन मानसिकता को दर्शाता है। उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए। कांग्रेस के राज्यप्रतिनिधि सुधीर प्रसाद सिंह ने कहा कि किसी नेशनल न्यूज चैनल के एंकर के द्वारा ऐसे शब्दों का प्रयोग किया जाना बेहद दुखद है।जिस परिवार ने आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री तक देकर उनके परिवार के तीन से चार पीढियों तक लगातार देश की सेवा में तत्पर रहा करते हैं।शशिशेखर सिंह, आनंदलाल पाठक, युवा कांग्रेस के सिकंदरा विधानसभा अध्यक्ष विक्रमादित्य सहित दर्जनो कांग्रेसी नेताओं अर्णवशगोस्वामी को कड़ी सजा दिलाने की मांग किया है।

Post Top Ad -