Breaking News

6/recent/ticker-posts

खैरा : मुखिया ने जरूरतमंदों को बांटी राहत सामग्री

खैरा (न्यूज़ डेस्क) :- कोरोना के कहर के कारण चल रहे लॉक डाउन में कुछ परिवार ऐसे भी हैं जिनकी रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया। रोज कमाने और खाने वाले यह परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं ऐसे परिवार को राहत पहुंचाने हेतु खैरा प्रखंड के हड़खार पंचायत के मुखिया मुन्ना साह के द्वारा पंचायत में जरूरतमंदों परिवारों के बीच राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई। मुखिया ने पंचायत के रूपाबेल, चनरवर, दीपाकरर, महेंगरो, वरदोन आदि गांव में पहुंचकर असहाय, गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को राशन चावल, दाल, आलू, साबुन आदि के पैकेट बनाकर वितरण किया। इस मौके पर समाजसेवी महेश साह ने जरूरतमंदों को राहत सामग्री देते हुए कोरोना से बचाव के लिए साफ और स्वच्छ रहने के लिए जागरूक किया इसके अलावा सक्षम लोगों से वैश्विक महामारी के दौरान बढ़-चढ़कर जरूरतमंदों की मदद करने की अपील भी की गई इस दौरान सैकड़ों गरीब जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री दी गई। इस मौके पर समाजसेवी संजय यादव, राजेश बरनवाल, आलोक कुमार आर्य, विकू साह समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Input- भीम राज, संवाददाता