Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : कोरोना के जंग में योद्धा बने विधान पार्षद संजय प्रसाद

सोनो (मदन शर्मा):-कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते प्रकोप व वैश्वविक महामारी में विधान पार्षद संजय प्रसाद ने अपनी जान की बैगर परवाह किए  कोरोना की जंग में कूद पड़े। शुक्रवार को प्रखंड के सुदूरवर्ती व नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के दर्जनों गांव में जाकर कोरोना वायरस से बचने के लिए गुणवत्तापूर्ण मास्क, सैनेटाईजर व साबुन वितरण किया। इस वैश्वविक महामारी में अपने कोटे से पहले ही 50 लाख रुपये जिलाधिकारी जमुई को दिये हैं जिससे लोगों की आवश्यक सेवा के लिए चिकित्सक उपकरण खरीदी जाय। अपने निज कोष से हजारों मास्क , सैनेटाईजर, व , साबुन पूरे चकाई विधानसभा क्षेत्र में अपने कार्यकताओं के द्बारा वितरण करवाया। उनके कार्यकता लगातार क्षेत्र में है और जरूरमंद लोगों को कोरोना के खिलाफ जंग में घर में रहने की अपील कर रहे और आवश्यक साम्रगी उपलब्ध कराने की कार्य कर रहे हैं। इस वैश्वविक महामारी में कोई भी नेता संजय प्रसाद की तरह अपनी जान की बैगेर परवाह किए जनता की सेवा में नहीं है। विधान पार्षद संजय प्रसाद ने बताया , सरकार के द्बारा लोगों के लिए तीन महीने की मुफ्त में अनाज, उज्ज्वला  योजना के तहत मुफ्त में गैस उपलब्ध कराई गई और इसके आलावे प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत प्रत्येक किसान को दो-दो हजार रुपये दिये जा रहे। शिक्षकों, छात्र छात्राओं के पोषाहार राशि, सभी प्रकार के पेंशन राशि दी जा रही है। उन्होंने सब से लॉक-डाउन और सोशल डिस्टनसिंग का पालन करने की बात कही है ।
 इस अवसर पर विधान पार्षद प्रतिनिधि सर्वेश कुमार सिंह, समाजसेवी व युवा नेता मुरारी सिंह आदि उपस्थित थे।