गिद्धौर : BJP नेता 'सुदर्शन' की सुदारता से जरूरतमंद हो रहे हैं लाभान्वित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1000914539

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

गिद्धौर : BJP नेता 'सुदर्शन' की सुदारता से जरूरतमंद हो रहे हैं लाभान्वित

1000898411
न्यूज़ डेस्क | अभिषेक झा / शुभम मिश्र】:-

एक वाक्य हम सदा सुनते आये हैं कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है,किन्तु क्या हमने कभी इस वाक्य की अर्थव्याप्ति पर ध्यान दिया ..? हम छोटे से सूक्त्यात्मक वाक्य के चाहे जितने भी अर्थ खींचते जायें, किन्तु इतना तो स्पष्ट है कि मनुष्य की सारी विकास-कथा उसके समाज की सुनहली पटभूमि पर ही विनिर्मित हुई है। वस्तुतः वही मानव,मानव है; जिसके प्राणों में समाजसेवा का दिव्य संगीत अहरह गूंजता रहता है, जिसकी नस-नस में समाजसेवा का मंगलवाद्य बजता रहता है। समाजसेवा के कंटकाकीर्ण मार्ग को वही अपना सकता है, जिसने समाज सेवा को ईश्वर सेवा का पर्याय मान लिया है।

IMG_20200414_221050

  जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंडवासी, समाजसेवी सह भाजपा किसान मोर्चा एवं पंचायती राज विभाग के राष्ट्रीय सचिव कुमार सुदर्शन सिंह इसके जीते जागते मिशाल हैं, जिन्होंने लाॅकडाउन के दौरान विपरीत परिस्थितियों में जब देखा कि वर्तमान जनप्रतिनिधि जनता के बीच राहत एवं बचाव कार्य के कोई क़दम नहीं उठा रहे हैं तो उस स्थिति में कुछ सामाजिक युवा कार्यकर्ताओं की मदद से समाज में जरूरतमंद तबकों के बीच राहत सामग्री बांटने की मुहिम छेड़ी। इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान लोगों के पेट की आग बुझाने की परेशानी को देखते हुए श्री सुदर्शन ने झाझा प्रखंड के हथिया पंचायत अवस्थित मांझी टोला, खैरा प्रखंडान्तर्गत झुण्डो एवं चुवां, जमुई प्रखंड के महिसौड़ी, लक्ष्मीपुर एवं सोनो प्रखंड के सैकड़ों विधवाओं, दिव्यांगो, बुजुर्गों, मजदूरों एवं असहाय परिवारों के बीच सोशल डीस्टेंशिंग का पालन करते हुए खाद्यान्न सामग्री, फेसमास्क, साबून एवं रोजमर्रा में उपयोग होने वाली वस्तुओं का वितरण करते हुए सरकार की बातों पर लोगों को अमल करने के लिये निर्देशित कर रहे हैं। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से हमलोगों की सुरक्षा के लिये सरकार ने लाॅकडाउन लगाया है, जिसे हमें सख्ती से पालन करना चाहिए, जबकि सरकारी निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा भी जनता को हर संभव मदद प्रदान की जा रही है। हम जनता का भी फ़र्ज बनता है कि सोशल डीस्टेंशिंग का पालन करें एवं ऐसे किसी भी संदेहास्पद संक्रमित लक्षण वाले व्यक्ति की सूचना त्वरित संबंधित पदाधिकारी को दें, जिससे की समय रहते उसका उचित इलाज़ हो सके एवं समाज में संक्रमण न फैले। उन्होंने इस विषम परिस्थिति में सभी सामर्थ्यवान व्यक्तियों को आगे आकर जरूरतमंद लोगों की सहायता करने की अपील की। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि आगे भी जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री वितरित करते रहेंगे। भाजपा नेता सुदर्शन सिंह का यह उदार प्रवृत्ति क्षेत्र वासियों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Post Top Ad -