अलीगंज (चंद्रशेखर आज़ाद) :-
चंद्रदीप थाना क्षेत्र के महादलित टोला धनार गांव में एक सप्ताह से ग्रामीणों को पेयजल के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण विकास कुमार पासवान, रघुनाथ पासवान, सहदेव पासवान, चमरी देवी आदि लोगों ने बताया कि सड़क किनारे सरकारी चापाकल से हम सभी महादलित लोगों की प्यास बुझ रहा था, लेकिन एक सप्ताह पूर्व किसी ने रात हैंडपंप का हैडिल को ही खोल लिया है, जिससे पेयजल के लिए त्राहिमाम हैं।ग्रामीणों ने बताया कि एक ओर कोरोना वायरस से लोग परेशान हैं तो दुसरी ओर इस भीषण गर्मी में हमलोग पानी के लिए तरस रहे है और एक किलोमीटर दुरी तय कर इधर -उधर से पानी लाने को विवश है। इस लाकॅडाउन में कोई अपने घरों से पानी देना नहीं चाहता है, जिससे हम महादलित टोला में पानी के लिए तरस रहे हैं। लोगों ने पदाधिकारी से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग किया है, ताकि इस भीषण गर्मी में हमलोग पानी मिल सके।
Social Plugin