Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : गरीबों के बीच खाद्य सामग्री वितरित, मदद को बढ़े हाथ

 अलीगंज (चंद्रशेखर सिंह) :- कोरोना वायरस से बचाव हेतु गरीबों के मदद के लिए समाजसेवियो के हाथ आगे आने लगे है। लाकॅडाउन के चलते जरूरत मंद परिवार जो छोटे-छोटे रोजगार ठप हो गया। वैसे परिवार जो दाने-दाने को मोहताज हो रहे हैं।

 अलीगंज बाजार में एक महीने पूर्व से मध्य प्रदेश से आकर जडी बूटियों की दवा बेचने का कार्य करता था। लाकॅडाउन की घोषणा के बाद फुटपाथी दुकान बंद हो गये, जिससे उनके परिवार खाने को मोहताज हैं। उनकी इस विषम परिस्थिति में  दंत चिकित्सक लाल योगेन्द्र सिंह,नवीन कुमार ने 14 लोगों को चावल ,दाल,आलु,नमक,सर्फ ,साबुन आदि रोज उपयोग वाली वस्तु उपलब्ध कराया, और हर संभव सहायता करने की भरोसा दिलाया। डॉ. श्री सिंह ने कहा कि इस भयानक स्थिति में हम सभी यथासंभव मदद के तैयार है। वे सभी लोग तंबु तानकर अलीगंज बीआरसी कैंपस के समीप महीनों दिन से डेरा डालकर रह रहे थे। लाकॅडाउन की घोषणा के बाद उनके रोजगार ठप हो जाने से वे सभी खाने के लिए लालायित है। वे लोग मध्य प्रदेश के सतना जिला के सीता पुर गांव के रहने वाले है।इलाहाबाद के शंकर गढ के रहने वाले हैं।